बेमेतरा जिला अंतर्गत साजा तहसील मुख्यालय में स्थित इस महाविद्यालय की स्थापना 22.05.2005 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उच्च शिक्षा को सुदूर अंचलों तक प्रसारित करने की सुविचारित नीति के तहत की गई थी। स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्त तीन खण्डों एवं करीब सात कमरों के भवन को इस हेतु उपलब्ध कराया गया था।
इस महाविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विषयों का अध्यापन कराया जाता है। समस्त अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उपेक्षा है कि वे अपना मूल्यवान समय पढ़ाई में लगावें ताकि वे अच्छे अंको से उर्तीण होकर भारत वर्ष की सेवा कर सके एवं स्वयं गौरवान्वित हो एवं महाविद्यालय का नाम रौशन हो । महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण आपकी समस्त समस्याओं को सुलझाने में अपना सहयोग देगें एवं छात्र-छात्राओं से उपेक्षा है कि वे स्वरुचि से अपने समस्यायें प्राध्यापकगणों से सांझा करे।