Principal Message

महाविद्यालय का उद्देश्य सिर्फ बौद्धिक ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं अपितु विद्यार्थियों का शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास करना भी है |

स्व. ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महविद्यालय थानखम्हरिया   का संचालन छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के अधीन है, यह महविद्यालय हेमचंद यादव दुर्ग विश्विद्यालय से संबद्ध है | समस्त पाठ्यक्रम, शिक्षा एवं परीक्षाओं की योजना हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय के अनुरूप संचालित होती है |

 इस महविद्यालय में विज्ञान, कला, वाणिज्य संकायों में स्नातक  स्तर एवं राजनीतिशास्त्र, हिन्दी  और भूगोल विषय में स्नातकोत्तर स्तर की अध्यापन सुविधा है |


Dr. P.P. Chandravanshi

Principal

Late. Thakur Maharaj Singh Govt. College, Thankhamhariya, Dist Bemetra