Sports

छात्र-छात्राओं की बहुमूखी व्यक्तित्व के विकास के उद्देश्य से इस महाविद्यालय में खेलकूद की समूचित व्यवस्था की गई है। महाविद्यालय में एक क्रिड़ा समिति गठित की जाती है, जिसके माध्यम से खेलकूद से संबंधित समस्त गतिविधियों का सूचारू रूप से संचालन एवं नियंत्रण होता है। संबंधी सुविधाओं में इनडोर एवं आउटडोर दोनों प्रकार के खे लों की सुविधा है। आउटडोर-क्रिकेट, बैटमिंटन, व्हालीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स।