NSS

मतदाता जागरूकता अभियान
दिनांक 23/08/2023 को शासकीय महाविद्यालय  थानख़मरिया मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एकदिवसीय परिचर्चा गतिविधि आयोजित की गई। दल नायक  एवं स्वीप एंबेसडर  अमान खान,  रघुनन्दन सिन्हा  द्वारा छात्रों को नवीन मतदाता पंजीकरण के विषय पर जागरूक किया साथ ही मतदान करने एवं अपने सभी साथियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।