NSS

पुलिस स्मृति दिवस
सवर्गीय ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय थानखमरिया   मे "पुलिस स्मृति दिवस "का  आयोजन किया गया। 
सवर्गीय ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय थानखमरिया  मे "पुलिस स्मृति दिवस" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में शहीद श्री वहीं के चौबे,शहीद निरीक्षक श्री विनोद ध्रुव एवं शहीद श्री इंदल ध्रुव को महाविद्यालय परिवार की और से  शहीदों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक गण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।